सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के सहतावनपुरवा गांव में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। स्कूल में तैनात शिक्षिकाएं शुक्रवार को स्कूल बंद कर चली गयी। देर रात कुछ अराजक तत्व घुस आये और स्कूल में दीवारों व ब्लैक बोर्ड पर एक शिक्षिका एवं रसोइयां का नाम लिख गंदी-गंदी फब्तियां लिख विरोध जताते हुए स्कूल ग्राउंड में लगे पेड़ पौधों समेत वहां रखी लगीं पानी की टँकी व पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन व टोटियां आदि तोड़ दी।शनिवार को माघ पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था। शनिवार को ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर वह स्कूल पहुंची और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मो0 हाशिक ने घटना की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामलें की तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।