
सहारा न्यूज टुडे/शिवली संवाददाता
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव के सामने शिवली कल्यानपुर मार्ग पर कानपुर नगर से रसूलाबाद जा रही तेजरफ्तार एक कार दूध लादकर कानपुर जा रहे लोडर को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगे एक बोर्ड से टकरा गई।जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। मूलरूप से झांसी जनपद निवासी मनोज कुशवाहा शनिवार को अपनी कार से कानपुर से कल्यानपुर शिवली मार्ग से होते हुए रसूलाबाद जा रहे थे। जब वह कोतवाली शिवली क्षेत्र के शेखूपुर गांव के समीप पहुंचे थे तो दूध लादकर कल्यानपुर की ओर जा रहे तेजरफ्तार लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ग्राम पंचायत के बोर्ड से टकरा गई।जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और वह कार के अंदर फंस गए। जबकि लोडर समेत चालक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे बाघपुर चौकी प्रभारी काली चरन कुशवाहा ने मामूली रूप से घायल मनोज को बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।