सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना छावनी क्षेत्र में गुमशुदा लड़की इच्छा उर्फ नन्दनी पुत्री राजकुमार निवासी 190 बीआई बाजार लालकुर्ती थाना छावनी है। उनकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चलीं गयी है जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा की तलाश करने के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन दृष्टि अभियान में लगाये गये कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की मदद से थाना प्रभारी कमलेश राय, उपनिरीक्षक विनीत त्यागी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, महिला कांस्टेबल सोम द्वारा गुमशुदा लड़की इच्छा को 06 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।