सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के कुर्वा खुर्द गांव में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे में दुप्पटे से फांसी लगाकर जान दे दी।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के कुर्वा खुर्द गांव निवासी पुष्पा देवी पुत्री अमर कुशवाहा 20 वर्ष ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। मां श्याम दुलारी खेत में चारा लेने चली गई थी वही पिता अमर कुशवाहा किसी काम से बाहर गए थे। जब मां श्याम दुलारी वापस घर आई तो घर के अंदर बरामदे में छत के कुंडे में पंखे के से दुपट्टा के सहारे फंदे में लटकी हुई थी। जिससे घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।