सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर। कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र योजना अंतर्गत शिवली में एक विशाल जायद कृषक गोष्ठी कर किसानों को जायद ऋतु में उगाई जाने वाली फसलों की बुवाई हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर विकासखंड मैथा के बीज गोदाम प्रभारी दीपक कुमार ने जायद फसलों की बुवाई तथा रोग,कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,किसान सम्मान निधि,ब्लॉक पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने जायद ऋतु में बोई जाने वाली उर्दू /मूंग की उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे दलहनी फसलों में जैव उर्वरकों का अवश्य प्रयोग करें। जिससे कि मृदा की उर्वरता बनाई रखी जा सके। डॉक्टर खान ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान परिवेश में वैज्ञानिक ढंग से खेती करनी चाहिए ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन मिल सके इसके अतिरिक्त जैविक खादों के प्रयोग पर बल दिया। इस अवसर पर सचिव इफको शिवली अभिषेक तिवारी,प्रगतिशील कृषक सुनीत द्विवेदी सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे।