
सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। घर से पड़ोसी के यहां जन्म दिन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही एक नाबालिंग किशोरी को मैथा गांव के छह शोहदे मुंह दबाकर जबरन गांव के बाहर एक सूनसान फार्म हाउस में ले गए जहां उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर बारी बारी से उसके साथ मुंह काला किया।पीड़ित किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर मामलें में लीपापोती करने में जुटी हुई है। कोतवाली शिवली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि सोमवार की रात गांव में पड़ोसी अमर नाथ कुशवाहा के घर पर उनके पौत्र का जन्म दिन था। जहां रात्रि करीब 8 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर से जा रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे मैथा गांव निवासी मयंक,अमन राठौर,पंकज राठौर,सीतेन्द्र रौनक शैलेंद्र व सूरज आदि ने उसकी पुत्री का मुंह दबाकर जबरन उसे उठा कर गांव के बाहर एक सूनसान पड़े फॉर्म हाउस में ले गए जहां उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बारी बारी से मुंह काला किया। जब काफी देर तक उसकी पुत्री वापस नहीं आयी तो पड़ोसी के यहां जाकर पूंछा तो वहां न आने की जानकारी मिली जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो उठे और काफी देर तक पता करने के बाद पुत्री बेहोश हालत में फार्म हाउस परिसर में पड़ी मिली जब उसे होश आया तो उसने आरोपियों द्वारा अगवा कर गैंगरेप करने की बात बताई जिसे सुनकर पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित किशोरी के पिता ने छह शोहदों पर पुत्री को अगवा कर गैंग रेप करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर मामलें में लीपापोती करने में लगी हुई हैं। कोतवाल देवेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामलें में कोई भी जानकारी देने के लिए मोबाइल तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।