सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के ककरमऊ गांव में शनिवार की सुबह एक नशेबाज अधेड़ युवक ने गांव के बाहर खेत मे खड़े आम के पेड़ में अंगौछे के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। वहीं घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ककरमऊ गांव निवासी शिव बहादुर पुत्र बाल कुंवर (45) शराब का लती होने के साथ साथ जुआं भी खेलता था। जिससे घर मे आयेदिन कलह होती थी। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे वह गांव के बाहर शिव कुमार के खेत मे खड़े आम के पेड़ में अंगौछा के सहारे गले में फंदा डालकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मोहिनी,मां शांति,पुत्री खुशी,प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के चाचा राजा राम की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे भाऊपुर चौकी प्रभारी अनूप कुमार पाण्डेय ने घटना की छानबीन कर आलाधिकारियों को जानकारी दी। जिसपर मौके पर पहुँची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी था। ग्रामीणों ने दबी जुबान से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक शराब व जुएं का लती था बीते दो दिनों में करीब डेढ़ लाख रुपये हार गया। जिससे वह तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली।कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि मामलें की जानकारी मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।