सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के ज्योती गांव निवासी एक अधेड़ सोमवार को शिवली आया था वहां अपने एक मित्र के घर पहुंचा और उसके घर पर छत के ऊपर से निकले बिजली के तारों की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोग बुरी तरह से झुलसे अधेड़ युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योती गांव निवासी राम प्रकाश विश्वकर्मा सोमवार को कस्बे के मोहल्ला शिवाजी नगर अपने परिचित राजेन्द्र के यहाँ आया था। उसके न मिलने पर वहीं समीप में लाला सविता के घर पहुंचा और वहां निर्माण कार्य चल रहा था। जिसपर वह छत पर पहुंच गया की छत के ऊपर से निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे हड़कंप मच गया और सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सिंधुजा सिंह ने अधेड़ युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी राजेन्द्री,पुत्री बेबी नेहा बदहवास हो गई। वार्ड ब्याय विभांशु त्रिवेदी की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक करवेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।