सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। ऐतिहासिक गंगा मेला में शनिवार को सरसैया घाट में लगे कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के कैम्प में संस्कृति, संस्कार और सौहार्द का सैलाब उमड़ा। जाति, धर्म, उम्र, गोत्र, छोटे-बड़े का बंधन टूट गया। सभी ने एक-दूसरे के गले मिल कर होली की बधाई दी। क्रांतिवीरों, उद्यमियों की नगरी की आस्था, विश्वास और प्रेम की अनूठी परंपरा की त्रिवेणी में हर भक्त ने जीभर डुबकी लगाए। शहर भर में रंग बरसने के बाद शाम 4 बजे से सरसैया घाट किनारे की रौनक बढने लगी। आधा घंटे में ही मेले में दूर-दूर तक महिला, पुरुष और बच्चे नजर आए। आम हो या खास सब एक-दूसरे के देखते ही पहले बधाई देने की होड़ में लग गए। सड़क के दोनों ओर सभी समाज, जाति, धर्म से जुड़े संगठन के शिविर में जुटे लोग चंदन व गुलाल लगाकर स्वागत करते नजर आए तो व्यापारी, राजनीतिक या अन्य संगठन के शिविरों में गुझिया, गुलाल और ठंडाई के साथ मेला देखने आने वालों का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जर्नलिस्ट क्लब के कैंप में महामंत्री अभय त्रिपाठी ने गुलाल से टीका लगाकर सभी का स्वागत किया, कैम्प में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और पत्रकारों का तांता लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले,भाजपा सांसद प्रत्याशी रमेश अवस्थी, कांग्रेस सपा गठबन्धन प्रत्याशी आलोक मिश्रा, महापौर प्रमिला पाण्डेय, अकबरपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश कुमार द्विवेदी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी,विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, पूर्व मन्त्री अंटू मिश्रा, प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड, भाजपा अध्यक्ष उत्तर/ दक्षिण दीपू पाण्डेय, शिवराम सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे, संजीव पाठक, मोनू पाण्डेय, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, एडवोकेट नरेश चन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, ब्रजेश मिश्र, विवेक खरे, शैलेन्द्र मिश्र, तरूण अग्निहोत्री, केशव अग्निहोत्री, प्रवीण शुक्ला, मनीष दुबे, नीरज तिवारी, दिलीप अंशवानी, विशाल सैनी, पंकज अवस्थी, राजन शुक्ला, मनीष वर्मा, सौरभ त्रिवेदी, शाश्वत समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।