सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना काकादेव के अन्तर्गत पांडु नगर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पैदल क्षेत्र में गस्त करते हुये सैय्यद बाबा मजार के पास बने सुलभ शौचालय के पास में सटे हुये पार्क के किनारे से अभियुक्त डब्बू उर्फ श्यामकिशोर निवासी नवीन नगर काकादेव को एक अदद तमंचा 315 बोर और 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।