सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के आर्य नगर द्वितीय में शनिवार की शाम को घर का सामान लेने निकले 11 वर्षीय बालक की सीवर टैंक में पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। जानकारी के अनुसार आर्य नगर द्वितीय निवासी सोनू कमल का 11 वर्षीय पुत्र बृजेश बाबू उर्फ हर्ष शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे घर का सामान लेने के लिए दुकान गया था।तभी रास्ते में एक सीवर टैंक खुला पड़ा था जिसमें फैक्ट्री का गंदा पानी भरता रहता है। जाते समय मोहल्ले के बालकों के साथ सीवर टैंक के पास खेलने लगा और खेलते खेलते अचानक बालक का पैर फिसल गया और वह टैंक में जा गिरा जिससे उसकी टैंक में डूबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब बालक काफी देर घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन चालू की तो देखा कि टैंक में पड़ा था जिसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस को परिजनों द्वारा तहरीर देते हुए सीवर टैंक मलिक पर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसपर पुलिस ने परिजनों से कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।