
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। जरायम और जरायम करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को बीती रात्रि रूरा पुलिस द्वारा बड़ी सफलता दिलाई गई। मध्य रात्रि ग्रस्त के दौरान पुलिस ने दो शातिर टप्पे बाजो को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहे मादक पदार्थ एवं नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
बीती रात्रि रूरा थाने के प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह हमराही पुलिस बल के साथ डेरापुर मार्ग पर चिलौली के समीप संचालित एक्जिस्ट हाउस के समीप मौजूद थे। इसी बीच अकबरपुर के ब्रह्म नगर निवासी राहुल कंजड़ पुत्र अतर सिंह एवं भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया स्थित हारामऊ गांव निवासी संजीव सिंह उर्फ छोटे पुत्र संतोष सिंह उर्फ लंगड़ा को पूछताछ के लिए रोका गया तो दोनों पुलिस से बचकर भागने लगे। बताया गया कि पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लिया गया जामा तलाशी के दौरान राहुल कंजर के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर एवं कारतूस व लगभग 5000 रुपए एक जोड़ी तोड़िया तथा संजीव के पास से 200 ग्राम गांजा 3300 रुपए एक जोड़ी तोड़िया आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के दौरान पता चला कि राहुल कंजर पर जिले के अलग-अलग थानों में लगभग दर्जन भर तथा संजीव पर 10 मुकदमे दर्ज हैं और दोनों शतिर टप्पेबाज हैं। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत जेल भेजा है। इस दौरान रूरा इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह उपनिरीक्षक राकेश सिंह राजेश कुमार कांस्टेबल वैभव दीपक राकेश राजेश आदि मौजूद रहे।