सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय श्री विजय कुमार ढुल के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव में शांति एवं क़ानून वयवस्था के मद्देनजर कैसी भी आकस्मिक स्थिति दंगा और बलवा से निपटने तथा नियंत्रण करने के लिये पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा व शांति एवं कानून वयवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु सभी थानों व कार्यालयों से आए पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास में प्रतिभाग किया गया।
अभ्यास के दौरान भीड को तितर बितर करने, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले,एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैड ग्रेनेड आदि शस्त्रों व अन्य उपकरणों से समबन्धित जानकारी दी गयी तथा अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान आर्मोरर रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा थानों के दंगा नियंत्रण उपकरणों व शस्त्रों का निरीक्षण किया गया। उपकरणों का प्रयोग दंगाईयों/बलवाइयों पर करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में भी जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण अभ्यास में पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस बल ने प्रतिभाग किया।