सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गूगल पर रिव्यू के एवज में रुपये कमाने का झांसा देकर गोविंदनगर निवासी पंखुड़ी के खाते से 3.26 लाख रुपये पार कर दिए। पंखुड़ी ने बताया कि पिछले से 22 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें गूगल पर रिव्यू देने के एवज में रुपये मिलने की बात कही गई। रिव्यू देने पर कुछ रुपये भी उन्हें मिले। इसके बाद जालसाजों ने टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर उनसे समय-समय पर 3.26 लाख रुपये जमा करवा लिए। आरोप है रुपये निकालने के वक्त उनका खाता फ्रीज दिखा और रुपये डालने की डिमांड की। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। गोविंदनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।