सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के बाघपुर गांव में गुरुवार की दोपहर शेखूपुर गांव के पास खेतों से निकले बिजली के तारों के टूटकर गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। खेतों से आग की लपटें उठते देख दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करीब 10 बीघे फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एस डी एम ने घटना का जायजा लेकर राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए। आग लगने के करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम खाना पूर्ति कर बैरंग चली गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मैथा तहसील क्षेत्र के बाघपुर शेखूपुर गांव के पास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में खेतों से निकले बिजली के तारों के टूट कर गिरने से आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में आग की तेज लपटें उठते देख घरों में आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को जानकारी देते हुए आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और करीब 01 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक करीब आधा दर्जन किसान संतोष शर्मा राधेलाल राजू शर्मा बड़े बउआ ननखे राजेश पुत्तन रामबाबू कमला देवी आदि किसानों के खेतों में खड़ी करीब 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने घटना का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।