सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बी बी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 03 अप्रैल 2024 को वादी आशीष कुमार पुत्र स्व0 राज किशोर संखवार निवासी लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों द्वारा मां ज्ञानवती संखवार की हत्या कर देने के सम्बन्ध में शिवली कोतवाली में 89/2024 धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही एवं साक्ष्यों से प्रकाश में अभियुक्त अभिषेक सिंह चंदेल उर्फ डिम्पल पुत्र अजीत पाल सिंह चंदेल निवासी ग्राम लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात का नाम प्रकाश में आया था। दिनांक 13 अप्रैल 2024 को मुखविर खास की सूचना पर मैथा स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार हत्यारोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली थाना शिवली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल जय कृष्ण, हेड कांस्टेबल धीरज, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार मौजूद थे।