सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र युवक का शव घर के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने गांव के ही युवक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव में एक युवक का शव घर के बाहर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने गांव के एक युवक पर शराब पिलाने के बाद पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एस पी ने घटना का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें मुर्रा निवासी मोनू सविता (25) का शव शुक्रवार रात 12 बजे के करीब घर के बाहर मिला। शरीर पर चोट के निशान भी मिले।पिता कैलाश सविता ने गांव के पंकज शर्मा पर बेटे को शराब पिलाने के बाद पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लगाया। युवक की हत्या की जानकारी पर थाना प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और बारीकी से घटना की जांच पड़ताल की।
रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर एस पी बी बी जी टी एस मूर्ति ए एस पी राजेश पांडेय ने घटना का जायजा लेते हुए जानकारी ली। मृतक के परिजनों उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि पंकज रात नौ बजे के करीब मोनू को घर से बाइक पर बैठा कर ले गया था। वहीं ए एस पी ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के नाक के पास चोट मिली है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।