सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे कुसारजापुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति के टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कंचन मठी गांव निवासी संतोष कुमार (45 ) भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसारजापुर गांव के समीप से निकले झांसी लखनऊ नेशनल हाइवे पर सड़क पार कर रहा था। सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी रीना,पुत्र जयंत,मयंक,रितिक का रो रोकर बुरा हाल था।