सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जनपद में पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारंटी के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के कुशल निर्देशन में कानपुर नगर जनपद के थाना रेल बाजार और छावनी थाना प्रभारी कमलेश राय के नेतृत्व में बीती 13 अप्रैल 2024 को थाना हाज़ा पर दर्ज मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये का इनामियां फरार चल रहे रावेंद्र विश्वकर्मा उर्फ रवि विश्वकर्मा पुत्र राम चन्द्र विश्वकर्मा को मुखबिर की सूचना पर लालकुर्ती तिराहा लालबंगला कानपुर नगर के समीप से गश्त के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इस बावत जानकारी देते हुए छावनी थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगस्टर में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी कहीं भागने की फिराक में लालबंगला लालकुर्ती तिराहे के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही उन्होंने आनन फानन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम रावेंद्र विश्वकर्मा उर्फ रवि विश्वकर्मा पुत्र राम चन्द्र विश्वकर्मा निवासी लोहारन डेरा रामपुर कसरौली थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी रावेंद्र विश्वकर्मा पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया है।