सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना गुजैनी के ग्राम मर्दनपुर में ग्राम चौकीदार मुन्ना गौतम से भेंटवार्ता कर कुशलक्षेम पूछी गयी और चौकीदार द्वारा पुलिस व्यवस्था में किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुये निकट लोक सभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा चौकीदार के साथ जलपान कर गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था में चौकीदार का सहयोग करने की अपील की गयी।