सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
पुलिस को सात मोबाइल, एक तमंचा व बाइक मिली
देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ा
कानपुर। पनकी पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस को उनके पास से लूट के मोबाइल, तमंचा व बाइक बरामद हुई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पनकी कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात नौरैयाखेड़ा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक से चार लोग दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के पास से लूट के मोबाइल, तमंचा और बाइक मिली।पुलिस चोरों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। जहां उन लोगों ने बताया लूट की घटना स्वीकार की। पकड़े गए आरोपित मयंक सिंह, आयुष गौतम, दीपक गौतम व निखिल सभी पतरसा गांव पनकी निवासी है। पुलिस ने चारों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।