सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रंजिश में आरोपित ने साथियों संग मिलकर युवक को मारपीटा। फिर कुल्हाड़ी से वारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्याम नगर के बल्ला टटिया निवासी भीम सिंह यादव के अनुसार इलाके का ही सत्येंद्र यादव अक्सर उन्हें धमकाता है। 20 फरवरी को वह इलाके में तेरहवीं में गए थे। वहां सत्येंद्र अपने भाई जितेंद्र यादव और साथी राहुल वर्मा के साथ आया। फिर आरोपित उन्हें गाली देते हुए पीटने लगे। उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कंधे और पैर में कुल्हाड़ी लगने से लहुलुहान हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।