सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। यशोदा नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में गणित की कॉपी न लाने पर शिक्षिका ने कक्षा एक की छात्रा की पिटाई कर दी, जिससे छात्रा के चोट आ गई। छात्रा की मां ने नौबस्ता थाने में स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत की है। यशोदा नगर निवासी सुलेखा ने बताया कि उनकी छह वर्षीय बेटी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। बीते सोमवार को बेटी स्कूल गई थी। शिक्षिका ने गणित की कॉपी मांगी तो बेटी ने घर पर भूलने की बात कही। आरोप है कि शिक्षिका ने बेटी की पिटाई कर दी। हाथ पर स्केल से मारा, जिससे उसके चोट लग गई। घर लौटने पर छात्रा ने आपबीती बताई। बुधवार को सुलेखा ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी। सुलेखा का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक पहले भी छात्रा को बाथरूम में बंद कर चुके हैं। वहीं, स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक, छात्रा की मां के आरोप बेबुनियाद हैं। थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।