
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सेफ सिटी परियोजना के कुशल संचालन एवं कानपुर शहर के नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में रोड साइड सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इन्टीग्रेट किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम कानपुर व पुलिस कमिश्नरेट की सयुंक्त पहल के अन्तर्गत ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रारम्भ किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें कानपुर नगर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत शहर के लगभग 600 चौराहे/तिराहों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन होना प्रस्तावित है, जो शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा कैमरा यूनिट, एनवीआर यूनिट, पीओई स्विच यूनिट इत्यादि आवश्यक उपकरण का अधिभार किया जाना है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत त्रिनेत्र अम्बेस्डर प्रोग्राम का आयोजन
आई.सी.सी.सी. कार्यालय तृतीय तल, नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील, कानपुर में पुलिस विभाग, नगर निगम कानपुर एवं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त अभियान से प्रारम्भ किया गया है, जिस हेतु एक त्रिनेत्र अम्बेस्डर प्रोग्राम की बैठक आहुत की गयी। जिसमें श्री अखिल कुमार (पुलिस आयुक्त), श्री शिवशरणप्पा जी.एन. (नगर आयुक्त), श्री जगदीश यादव (अपर नगर आयुक्त ‘द्वितीय), श्री चित्रांशु गौतम (सहायक पुलिस आयुक्त), श्री राहुल सब्बरवाल (मैनेजर आई.टी. कानपुर स्मार्ट सिटी लि०) तथा पुलिस विभाग व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
त्रिनेत्र अम्बेस्डर प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यह है कि अम्बेस्डर अपनी सुविधानुसार शहर के किसी भी चौराहे/तिराहे का चयन करते हुए उन पर कैमरों को स्थापित करने हेतु आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर अपने जोन के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से सम्पर्क करते हुए कैमरों को दिये गये मानक के अनुरूप स्थापित कराये जाने का कार्य कर सकेंगे। जिसमें नगर निगम द्वारा अम्बेस्डर के लगाये गये कैमरों के संचालन हेतु बिजली, आईसीसीसी अथवा पुलिस उपायुक्त कार्यालय में देखे जाने हेतु नेटवर्क की व्यवस्था की जायेगी।