सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुद्धढ़ीकरण के सम्बन्ध में कन्वर्जेन्स विभाग के साथ मण्डलीय पोषण गोष्ठी का आयोजन मण्डलायुक्त सभागार में किया गया। उक्त गोष्ठी में जिलाधिकारी कानपुर राकेश कुमार सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के उपनिदेशक सत्यवती सरोज एवं उपनिदेशक पंचायती राज, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थिति रहें।
उक्त गोष्ठी में आंगनबाड़ी कायाकल्प एवं लर्निंग लैब, आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण एवं अपग्रेडेशन, शाला पूर्व शिक्षा, अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम, स्वास्थ्य जाॅंच एवं सैम बच्चों का चिकित्सीय एवं पोषण प्रबन्धन, सहयोग ऐप सहित मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुयी।
उपर्युक्त बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त द्वारा विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि लर्निंग लैंब को 18 निर्धारित संकेतकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण विकसित किया जाये, लर्निंग लैब में लाइट की उचित व्यवस्था की जाये। आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण समयन्तर्गत मानक के अनुसार पूर्ण कराये जाये। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराये जाने के उपरान्त ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को हस्तान्तरित किया जाये। सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा सैम/मैम बच्चों को चिन्हित किया जाये। बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कराते हुये आवश्यकतानुसार पोषण पुर्नवास केन्द्रों पर भेजा जाये। पोषण ट्रैकर पर विगत तीन माहों की फीडिंग तुलन्नात्मक समीक्षा कर जिस भी पैरा मीटर पर फीडिंग पूर्ण न हो उन्हे पूर्ण कराया जाये और उसकी सूचना पूर्ण कर अगली बैठक में उपलब्ध करायी जाये।