
सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के बदनपुर डेरा गांव के बाल व्यापारी की मंगलवार को सुल्तानपुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन घायल व्यापारी को उपचार के लिए सुल्तानपुर से अकबरपुर जिला अस्पताल ला रहे थे जहां रास्ते में व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी राजपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार राजपुर के वदनपुर डेरा गाँव निवासी प्रदीप नायक 35 वर्ष सुल्तानपुर जनपद में बाल खरीदने व बिक्री का कारोबार करते थे। मंगलवार को प्रदीप सुल्तानपुर के देहली बाजार में एक कारोबारी से मिलने के लिए पैदल जा रहे थे कि तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने व्यापारी को टक्कर मार दी। जिससे बाल व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची देहली बाजार चौकी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय सी एच सी में भर्ती कराने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे घायल व्यापारी के परिजन घायल प्रदीप को अकबरपुर जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे कि घायल व्यापारी प्रदीप की रास्ते में ही मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक व्यापारी की पत्नी रीना मां लीलावती का रो रो कर बुरा हाल था।जिला अस्पताल से मेमो मिलने पर राजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर सड़क हादसे में घायल व्यापारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस बावत थानाध्यक्ष अजय पाठक ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।