
सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डॉलर फेडरेशन के तहसील मैथा क्षेत्र के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट विजय मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों राशन दुकानदारों ने भोगनीपुर से स्थानांतरित होकर आपूर्ति कार्यालय मैथा कार्यभार ग्रहण करने आये नवागंतुक पूर्ति निरीक्षक गौरव राजपूत का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र उढ़ाकर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद नवागंतुक पूर्ति निरीक्षक गौरव राजपूत ने राशन दुकानदारों का आभार जताते हुए उनके कदम से कदम मिलाकर चलने का आवाहन करते हुए उनकी हर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के राशन दुकानदारों व उपभोक्ताओं को किसी भी समस्या के लिए बिचौलिए की जरूरत नहीं है बल्कि वह किसी भी समय सीधे आकर मिल सकता है उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से मैथा संगठन की महासचिव निर्मला देवी,अंशू ठाकुर,अंकुश मिश्रा,दीपक सोनकर, अखिलेश बाजपेयी,बलवान यादव, विमला देवी,अल्का शुक्ला,बाबूराम, संजू सिंह,प्रेम कुमार,माया देवी, आरती देवी,ममता देवी,रेखा देवी, राकेश यादव,भरत सेंगर,श्याम सुंदर, अंशू दीक्षित,महावीर दिवाकर,नागेंद्र भारतीय,राजू पाल,विनोद त्रिवेदी, महेश शुक्ला,काजल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।