सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के मुगल मार्ग पर स्कूटर सवार बुजुर्ग के बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटर सवार बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सीएचसी लेकर पहुंची जहां मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुखरायां के मोहल्ला किदवई नगर निवासी अवधेश सचान ने बताया कि उनके भाई कमलेश सचान पुत्र स्व0 छोटे लाल सचान 62 वर्ष गल्ला व्यापारी हैं गुरुवार को वह स्कूटर से मूसानगर व्यापार को लेकर गए थे जहां से देर शाम वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनका स्कूटर खराब हो गया जिस पर उन्होंने अपने पुत्र विवेक सचान को बुलाया और स्कूटर लेकर जाने को कहा। विवेक बाइक में स्कूटर बांध कर आ रहा था कि भोगनीपुर क्षेत्र के मुगल मार्ग पर विपरीत दिशा से चले आ बाइक सवार ने गौर गांव के पास स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे स्कूटर सवार बुजुर्ग समेत बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचीं एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर आये। जहां मौके पर मौजूद डॉ0 अनूप कुमार ने गल्ला व्यापारी बुजुर्ग कमलेश सचान को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल बाइक सवार कानपुर नगर के कोरू रेउना के हरिश्चंद्र व सुशील की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की पत्नी सुशीला देवी का रो रोकर बुरा हाल था। कोतवाल अंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।