सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। किसान बाबू सिंह खुदकुशी के मामले में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी शिवम सिंह चौहान को रविवार को आगरा में गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने चकेरी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बीते साल नौ सितम्बर को चकेरी में किसान बाबू सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की थी। उनकी पत्नी बिटान देवी ने आशू दिवाकर, शिवम सिंह चौहान, राहुल जैन, मधुर पाण्डेय, जितेन्द्र व बबलू यादव के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल व मधुर पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीती 13 अक्तूबर को शिवम सिंह चौहान पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। शिवम पर इनाम होने पर एसटीएफ ने तलाश शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली कि शिवम सिंह चौहान अपने एक साथी के साथ कृष्णा ढाबा, जरार, आगरा पर मौजूद है। यहां से वह दिल्ली निकलने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ ने चारों तरफ से घेराबंदी की और शिवम को धर-दबोचा। एसटीएफ की टीम उसे लेकर कानपुर आई और चकेरी पुलिस को सौंप दिया।
चार मुकदमे दर्ज हैं शातिर पर
चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि शिवम सिंह चौहान पर चार मुकदमे हैं। इसमें चकेरी के बाबू सिंह यादव के मामले के अलावा मैनपुरी में 2018 में हत्या, 2015 में हत्या और आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है।