सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मासूम पर पागल कुत्ते ने हम कर दिया था। जिसमें बच्चे की आंख खराब हो गई थी। हैलट के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने करीब दो घंटे की सर्जरी कर बच्चे की आंख को बचा लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि सचेंडी निवासी छह साल के बच्चे की आंखों को पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था।जिसमें उसकी आंख खराब हो गई थी। आंखों की पलक कटकर लटक गई। उसकी कॉर्निया पूरी तरह से खुल गई थी। ऐसे में आंख की रोशनी जाने का डर था। बच्चे को एंटी रैबीज और पलक में इम्योनोग्लोबिन का इंजेक्शन लगाया गया। उसे इमरजेंसी एनेस्थीसिया में लेकर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. स्नेहा रंजन, डॉ. नम्रता पटेल, डॉ. अंजली पाठक रहीं। इससे पहले भी एक युवक व सात साल की बच्ची की आंखें कुत्ते के हमले से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। डॉक्टरों ने दोनों की आंखों को बचा लिया था।