सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। यूपी एसटीएफ ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो अंर्तराज्यीय गैंग के दो लोगों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। सूत्रों की मानें तो यूपी एसटीएफ ने शनिवार को नशीली दवा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोग शाहबाज पुत्र सरताज निवासी रामपुर थाना गंगनहर रूडकी हरितद्धार, एहतेशाम पुत्र उस्मान अहमद निवासी बाजोरिया रोड गांव घोघरेकी आहत थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर को सहारनपुर के जुबली पार्क के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ को पकड़े गए लोगों के पास से 1280 डिब्बा नशीली दवाएं, एक बाइक, तीन मोबाइल, 1030 रुपए मिले।