
दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। फजलगंज पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी को दादा नगर ढाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सात माह से फरार चल रहा था। आरोपित ने दर्शनपुरवा निवासी अर्जुन वर्मा मूल निवासी मगरवारा रेलवे स्टेशन उन्नाव की हत्या की थी। तब से वह फरार था। कोतवाल अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि दरोगा अखिलेश कुमार ने मंगलवार सुबह दादा नगर ढाल से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया।