सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, निपुण परीक्षा आकलन, ऑपरेशन कायाकल्प, शादी अनुदान योजना, ओ.डी.ओ.पी. टूलकिट योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं आदि से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएं।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड-2 को निर्देश दिए गए कि जिन सड़कों में मेन होल एवं सड़क का लेबल असमान है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है, उन सभी मेनहोल को चिन्हित करते हुए सड़क के समरूप किया जाए।
कौशल विकास मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने के कारण प्रधानाचार्य, आई.टी.आई. एवं जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन को कारण बताओं नोटिश निर्गत करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह योजना के कार्यो में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित न किए जाने के दृष्टिगत उनका कारण बताओ नोटिश निर्गत किए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
समस्त जिला स्तरीय अधिकरी विकास कार्यो से सम्बंधित भूमि विवाद के समस्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समाधान दिवस के दौरान अपने-अपने उप जिलाधिकारी से संपर्क करते हुए भूमि विवाद के प्रकरणों को निस्तारित कराते हुए विकास कार्यों को प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक माह में कम से कम 05 विभागीय योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ्स के साथ जिला विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 05 स्थानों पर हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर का निर्माण कार्य अभी भी प्रारंभ नहीं हो सका, जिसके संबंध में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु किसी प्रकार का प्रयास न किए जाने के कारण अवर अभियंता, चिकित्सा विभाग को कारण बताओ नोटिश निर्गत किया गया।
बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिश निर्गत किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र निरंजन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री चित्रा दुबे समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।