कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में रूपचन्द्र निवासी 117/526 एन ब्लाक रानीगंज निवासी है। उनकी पुत्री वान्या उर्फ गोरी उम्र करीब 13 वर्ष है वह बिना बताये घर से नाराज होकर कहीं चलीं गयी थी। जिसकी सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पाण्डुनगर उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला मय हमराह फोर्स के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये लड़की को काली मठिया मंदिर के पास तलाश कर ढूंढ निकाला। लड़की मिलने पर पुलिस ने
तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन थाने पहुँचे। थाने पहुँचे ही पुलिस ने लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
तलाश करने वाली टीम में थाना काकादेव उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, हेड कांस्टेबल ललित किशोर, कांस्टेबल आमोद कुमार मौजूद रहें।