सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। हनुमंत विहार निवासी पिंकी शर्मा के साथ साइबर ठग ने लाखों रुपये की चपत लगा दी। ठग ने रिश्तेदार बनकर खाते से रकम पार कर दी। पीड़िता ने बताया कि उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। पहचानने को कहा तो उन्हें अपने चाचा अनिल की आवाज लगी तो उसने कहा हां मैं बोल रहा हूं। ठग ने कहा कि खाते में दो बार में 15 हजार भेज रहा हूं। मोबाइल पर 10 और 50 हजार क्रेडिट होने का मैसेज आया। ठग ने कहा कि गलती से 5 हजार की जगह 50 हजार भेज दिए। वापस भेज दो। बताए गए नंबर पर 10 हजार भेजे तो खाते में रकम कम होने का मैसेज आया। चेक करने पर पता चला कि खाते में रुपये आए ही नहीं। साइबर सेल में शिकायत कर हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।