सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। साइबर सेल ने ठग के पास से पीड़ित को रुपये वापस कराए। रुपये वापस आने पर पीड़िता खुश हो गई। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई थी।
साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया सीसामऊ के चमनगंज निवासिनी आयशा खातून ने कुछ समय पहले पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने बताया था कि अनजान नंबर से काल कर व्हॉट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर रुपये कमाने का लालच दिया गया था। बात कर रहे युवक ने उसे 3 से 4 हजार रुपये प्रतिदिन कमाने का झांसा दिया था। झांसे में लेकर आरोपितों ने आयशा से 7.43 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए गए। ठगी की जानकारी पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित आयशा के खाते में ठगी का 2.58 लाख रुपया वापस दिलाया गया। शेष राशि को वापस दिलाने के लिये टीम काम कर रही है।