सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। विजयनगर चौराहे पर बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट लगाए हुए लोगों के वाहन चलाने पर श्रीमान एआरटीओ कानपुर नगर श्री राकेश निगम व टीएसआई देवेंद्र राज सहाय सेक्टर विजय नगर द्वारा फूलमाला पहनकर उनको यातायात नियमों के बारे में तथा सीट बेल्ट व हेलमेट के बारे में जागरूक किया गया तथा परिवहन निगम की बसों आदि के वाइपर, इंडिकेटर हेडलाइट ,शीशे आदि को चेक किया गया।